Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

श्रावण मेला व कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण

1 min read

रिपोर्ट -स्कन्द दास अयोध्या धाम

अयोध्या।श्रावण मास के आगमन से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने आज प्रमुख मार्गों और स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण प्रदान करना था।रामपथ से राम की पैड़ी, हनुमान गुफा से होते हुए दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय, रामघाट चौराहा, कांशीराम आवासीय कॉलोनी, परमा अकादमी मार्ग, हलकारा का पुरवा चौराहा, बूथ नंबर 4 चौराहा होते हुए दर्शननगर सूर्यकुंड तक निरीक्षण किया गया।
मंडलायुक्त दयाल ने बताया कि श्रावण मास के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं और सरयू जल से विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रमुख मार्गों की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि-
जहां-जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें तत्काल मरम्मत कर समतल किया जाए।
खुले नालों को शीघ्र बंद कराया जाए।

लटकते हुए विद्युत तारों को सही कर सुरक्षित किया जाए।
राम की पैड़ी पर निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किया जाए।

पटरी दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए।इसके अलावा घाटों पर सफाई, पेयजल, प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नागेश्वरनाथ मंदिर मार्ग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है, जिससे कांवड़ यात्रा निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।
मंडलायुक्त और आईजी ने अपर जिलाधिकारी नगर योगानंद पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा मार्गों का भौतिक निरीक्षण कर सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूरी कराई जाएं। निर्माण एजेंसियों को भी हिदायत दी गई कि सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री तत्काल हटवाई जाए।इस अवसर पर मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, यूपीपीसीएल के अधिकारीगण, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.