सीएचसी करनैलगंज में कन्या जन्मोत्सव का हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
बालिकाओं के प्रति सकारात्मक संदेश दे रहा ‘कन्या जन्मोत्सव’-सीएमओ
गोण्डा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) करनैलगंज में गुरुवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा ने बालिका से केक कटवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि कन्या जन्मोत्सव जैसे कार्यक्रमों से समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक संदेश जा रहा है। बालिकाओं के जन्म को उत्सव के रूप में मनाकर लिंग समानता को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान 21 बालिकाओं को हिमालया बेबी किट, तौलिया व कपड़े वितरित किये गये। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक आशीष मिश्र व डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा कन्या सुमंगला योजना,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित अन्य टोल फ्री नम्बरों के बारे में जानकारी साझा की गयी।जेंडर स्पेशलिस्ट राज कुमार आर्य ने बालिकाओं के परिजनों को विभिन्न योजनाओं में आवेदन कराने की अपील करते हुए उनकी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वहीं सेंटर मैनेजर चेतना सिंह ने वन स्टॉप सेंटर पर महिलाओं को मिलने वाली सहायता और सेवाओं की जानकारी दी।इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जय गोविंद,अधीक्षक डॉ. अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज तेज प्रताप सिंह,जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह,बीपीएम संजय कुमार,केस वर्कर हितेश भारद्वाज,आशा व अन्य कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।