जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता से मानकविहीन इंटरलॉकिंग पर उठ रहा सवाल
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोन्डा
गोन्डा जनपद में जहां जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा लगातार ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर तत्काल कार्यवाही कर रही है वहीं कुछ ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिव और जिम्मेदार अधिकारियों के मिली भगत से मानकविहीन कार्य करवाया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोन्डा जनपद के ब्लाक पंडरी कृपाल अन्तर्गत ग्राम खमरिया हरवंश में गौशाला से रम्बलिकपुरवा लिंक रोड तक इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है,जिसकी लागत लाखों में बताई जा रही है।लेकिन मानकविहीन तरीके से अनन फानन में कार्य हो रहा है। इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान गिट्टी व बजरी नही डाली गई है वहीं ऐजिंग मे घटिया किस्म की ईंट लगाई गई है । चुनाई के लिए बनाए गए मसाले में सीमेंट की मात्रा बहुत कम होने की चर्चा है,वहीं इसके साथ ही नीचे केवल रेत डालकर सीमेन्टेड ईंटे बिछा दी जा रही है जो मानक के विपरीत होने और ग्राम सचिव व अन्य जिम्मेदारो के उदासीनता की कहानी बयां कर रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है,वहीं लोगों का कहना है कि अगर इंटरलॉकिंग कार्य के मानक की जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जाएगा तथा भ्रष्टाचार का जिन्न निकल कर बाहर आ जाऐगा।इस सम्बन्ध में जानकारों की माने तो पहले गिट्टी विछाई जाती है तथा कुटाई होती है फिर सीमेंट मिक्स मशालें को डालकर तब इंटरलॉकिंग ईंट बिछाया जाना चाहिए।
*बाक्स में बयान लगना है👇*
खण्ड विकास अधिकारी ओ.पी. सिंह से दूरभाष जानकारी की गई तो बताया की जानकारी मिली है जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।