प्रेमी ने प्रेमिका का गला दबाकर किया हत्या , प्रेमी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल, 02 अदद मोबाइल फोन व एक अदद कुर्ती अभियुक्त की निशादेही पर किया गया बरामद
ललिया, बलरामपुर।वादी तिवारी यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव (ग्राम प्रहरी) निवासी झरिहरडीह दा0 सिंहपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा दिनांक 09.07.25 को थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि ग्राम सिंहपुर के निकट नाले में एक महिला का शव पड़ा है, इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे पुलिस में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी तथा सूचना पर थाना ललिया में मु0अ0सं0-74/25 धारा-103(1),238 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना ललिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंहपुर के निकट नाले में मिली अज्ञात महिला के शव का शिनाख्त व घटना का अनावरण हेतु टीमें गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में मु0अ0सं0-74/25 धारा-103(1),238 बीएनएस से संबंधित मृतका की शिनाख्त हेतु सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया गया व शिनाख्त हेतु किए गए अन्य प्रयास व गहन विवेचना से मृतका की शिनाख्त रागिनी (उम्र 20 वर्ष) पुत्री रामबली केवट जनपद प्रयागराज के रुप में हुई तथा प्रकाश में आया कि मृतका की हत्या विनोद कुमार वर्मा पुत्र रामनारायण वर्मा द्वारा की गयी है जो कि ग्राम सिंहपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर का मूल निवासी है । आज दिनांक 12.07.25 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त विनोद कुमार वर्मा नहरपुल के पास खड़ा है कहीं परदेश भागने कि फिराक में जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है सूचना पर विश्वास ललिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विनोद कुमार वर्मा को सिटकहिया मोड़ से मथुरा बाजार जाने वाले मार्ग पर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल ड्रीम डिलक्स यू0पी0 47 AB 9418 को नंद कुमार के भठ्ठे से व एक अदद मोबाइल फोन अभियुक्त के कब्जे से तथा एक अदद मोबाइल फोन मृतका का व एक अदद कुर्ती को पूर्व प्रधान बड़कऊ के खेत से बरामद किया गया।बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।अभियुक्त विनोद कुमार वर्मा से पूछताछ किया गया तो बताया कि मृतका द्वारा अपने मां को फोन किया गया था जसके नम्बरों के बीच में 6 व 9 का अन्तर होने पर वह फोन मेरे नं0 पर मिस्ड कालं के रुप में आ गया और फिर मैं उस नम्बर पर फोन किया तभी से मैं मृतका से विगत एक वर्षों से फोन पर बात चीत कर रहा था तब एक दिन मैने उसे अपने घर पर बुला लिया और लगभग 15-16 दिन वह मेरे घर में सबसे छिपते छिपाते रही और फिर वह मुझसे शादी करने की जिद करने लगी तब मैने उसे समझाया बुझाया कि घर वालों से बात कर के बाद में करेंगे मुझे जानकारी हुई कि उसकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हो चुकी है तब मैने उसे घर वापस जाने के लिए कहा तो कहा कि मै मर जाऊंगी पर घर नही जाउंगी तब मैने ठान लिया कि उसको मारकर रास्ते से हटा दूंगा तभी मेरा पीछा छूटेगा इसीलिए दिनांक 08.07.2025 को मै उसको घुमाने के बहाने बलरामपुर लेकर गया उसको घुमाया फिराया फिर समझाया कि तुम अपने घर चली जाओ तो उसने साफ मनाकर दिया और कहा कि शादी नही करोगे तो मै पुलिस को बता दूंगी मुझे गुस्सा आ गया तो मै उसको लेकर दरगाह में लगी साप्ताहिक बाजार लाया और गहरा नीला कुर्ती व लैगी खरीदा और उसको साथ लेकर एकांत में कपड़ा बदलवा दिया और रात्रि होने पर उसको घर जाने के बहाने झरिहरडीह से सिंहपुर जाने वाले मुख्य रास्ते पर नाला पुलिया पर उसको मोटरसाइकिल से उतारकर रास्ता एक दम शांत होने पर मैने उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया और उसके शव को छुपाने के लिए नाले मे डाल दिया और उसके कुर्ती को पूर्व प्रधान बड़कऊ के खेत में लगी बोरिंग के पास उसको मिट्टी में गाड़ दिया मृतका के मोबाइल को काली पन्नी में रखकर उसी बोरिंग के बगल में मिट्टी को हाथ से खोदकर उसके अंदर रखकर ऊपर से मिट्टी से ढक दिया था ।