ग्राम हंसुआडोल में सुआंव नदी के तट पर जन सहभागिता से आयोजित हुआ वृहद श्रमदान कार्यक्रम
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
एक जनपद एक नदी पुनरुद्धार पहल कार्यक्रम के तहत विधायक सदर एवं डीएम ने नदी की सफाई कर लिया श्रमदान
एक जनपद एक नदी पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत सुआंव नदी के पुनरुद्धार से बाढ़ नियंत्रण में मिलेगी सहायता एवं सिंचाई की मिलेगी बेहतर सुविधा
बलरामपुर।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक जनपद एक नदी कार्यक्रम के अंतर्गत छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार एवं कायाकल्प किए जाने के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद में सुआव नदी का पुनरुद्धार कार्य संचालित हैं।सुआंव नदी के पुनरुद्धार के तहत वृहद श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड बलरामपुर के ग्राम हंसुआडोल में सुआंव नदी के तट पर किया गया।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम , डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नदी की सफाई कर श्रमदान किया गया । इस दौरान वृहद श्रमदान कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों , ग्राम प्रधान , स्वयं सहायता समूह की दीदियों, गैर सरकारी संगठन , ग्रामवासियों सहित सैकड़ों लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं श्रमदान कर सुआंव नदी के पुनरुद्धार में सहभागिता दी गई।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सभी जनपदों में एक जिला एक नदी पुनरुद्धार पहल चलाई जा रही है , जनपद में योजना के तहत सुआंव नदी का पुनरुद्धार कार्य किया जा रहा हैं , उन्होंने कहा कि सुआंव नदी के पुनरुद्धार से जनपद में बाढ़ को नियंत्रण में सहायता मिलेगी एवं किसानों को बेहतर सिंचाई का साधन मिलेगा।इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश में एक जनपद एक नदी पुनरुद्धार पहल के तहत जनपद में सुआंव नदी के पुनरुद्धार का कार्य संचालित हैं । जिसके तहत आज जनप्रतिनिधिगण एवं जनसहभागिता से विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सुआंव नदी के पुनरुद्धार से बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी एवं कृषकों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।सुआंव नदी के पुनरुद्धार के तहत 49 कार्यों को चिन्हित कर लिया गया है जिसमें नदी में मिलने वाले 26 बरसाती नाले नदी के कैचमेंट एरिया में स्थित 15 तालाब तथा वृहद वृक्षारोपण कार्य सम्मिलित है। सुआंव नदी के पुनरुद्धार के तहत मनरेगा में 50 हजार मानव दिवस सृजित होगा।बताते चले कि जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश में स्थित सुआंव नदी एक छोटी मध्यम आकार की नदी है। सुआंव नदी जनपद बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद की सीमा पर स्थित ग्राम गोपियापुर से निकलती है और यह राप्ती की प्रमुख सहायक नदी है। इसका बेसिन क्षेत्रफल 320.61 वर्ग किलोमीटर और इसकी लंबाई 120.8 किलोमीटर है। सुआंव नदी जनपद में नगर पालिका परिषद बलरामपुर सहित चार विकासखंडों- बलरामपुर, श्रीदत्तगंज, उतरौला और गैंडास बुजुर्ग से प्रवाहित होते हुए जनपद बलरामपुर और सिद्धार्थनगर की सीमा पर स्थित ग्राम रसूलाबाद के पास राप्ती नदी में मिलती है। वर्तमान समय में इसमें काफी गाद और अतिक्रमण हुआ है जिससे इसकी जल वहन और बाढ़ अवशोषण क्षमता कम हो गई है। इससे बाढ़ का जोखिम बढ़ गया है, सिंचाई बाधित हुई है और स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र और आजीविका प्रभावित हुई है। सुआंव नदी पुनरुद्धार योजना का उद्देश्य बाढ़ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, सिंचाई में सुधार करने तथा ग्रामीण आजीविका का संबर्द्धन करने के लिए ड्रेसिंग, डिसिल्टिंग और संबंधित जल निकायों (तालाब, गूल, नहर) को पुनर्जीवित करके सुआंव नदी के प्रवाह को बहाल करना है। इससे जनपद के कई क्षेत्रों को बाढ़ जैसी आपदा से निजात मिलेगी। बरसाती नालों तथा तालाबों को सुआंव नदी के साथ जोड़ा जाएगा जिससे भूमिगत जल स्तर ऊपर उठेगा और वृहद पैमाने पर सिंचाई में भी उपयोग किया जा सकेगा। गंदे नालों का पानी नदी में ना मिले इसके लिए फिसल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट जैसे कार्य नगर विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा सर्वे करते हुए सुआंव नदी के तट पर पार्क और रमणीय स्थल विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाने के साथ नदी के तट पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। इस कार्य में ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग, सरयू ड्रेनेज खंड /सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग सहित गैर सरकारी संगठनों, वालंटियर तथा व्यापक जन सहयोग प्राप्त किया जाएगा।