पुलिस टीम ने चुराए गए ट्रक को बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार *
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।वादी अमित प्रीतम सिन्धी पुत्र प्रीतम प्रसाद सिन्धी निवासी इन्डस्ट्रीयल एरिया धर्मपुर भगवतीगंज थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 11.07.2025 को तहरीरी सूचना दिया कि वादी का 14 चक्का ट्रक दि0 09/10.07.25 की रात्रि को जय पेट्रोल पम्प फुलवरिया बाईपास के सामने से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात बलरामपुर में मु0अ0सं0 248/25 धारा 303(2) बी0एन0एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई ट्रक चोरी की घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.07.25 को प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह मय हमराह के क्षेत्र में मामूऱ थे कि मु0अ0सं0 248/25 धारा 303(2) बी0एन0एस से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त सुरेश सिंह पुत्र हरिराम सिंह निवासी शिवभारी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर को 24 घण्टे के अन्दर कोड़री घटना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये ट्रक को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गय़ा । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।सुरेश सिंह पुत्र हरिराम सिंह निवासी शिवभारी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर पूछताछ करने अभियुक्त सुरेश सिंह बता रहा है कि मैं इस ट्रक पर ड्राइवर गौतम गिरी के साथ खलाशी का काम करता था गौतम गिरी छुट्टी पर चले गये थे ट्रक की एक चाभी मैने छिपाकर अपने पास रखी थी यह ट्रक बलरामपुर में कलवारी गेट के पास पेट्रोल पम्प पर खड़ी होती थी जिसकी मुझे जानकारी थी दिनांक 10/07/2025 की रात को मै पेट्रोल पम्प के पास गया जहां पर गाड़ी खडी थी और धीरे से गाड़ी मे चाभी लगाकर स्टार्ट कर चोरी कर ले गया था जिसे छिपा रखा था मेरा घर भी नेपाल बार्डर के करीब है सही मौका देखकर आज ट्रक को ललिया के रास्ते तुलसीपुर होते हुए नेपाल में बेंचने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।