पुलिस टीम ने फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन को हड़पने वाले 03 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर एवं टीम के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 13.07.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0स0 169/2025 धारा419/420/467/468/471 /120B/504/506/447 भादवि में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता बृजराज सिंह पुत्र महीपाल सिंह,विभा सिंह पुत्री राज कुमार सिंह ,संध्या सिंह पत्नी श्याम सिंह को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।दिनांक 13.07.2025 को वादी रिजवान अहमद पुत्र स्वर्गीय रसीद अहमद मोहल्ला पुरैनिया तालाब वार्ड- नई बाजार थाना- कोतवाली नगर जिला-बलरामपुर द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया कि विपक्षीगण द्वारा प्रार्थी की खाली जमीन को हड़पने व अवैध कब्जा करने के लिये तत्कालीन चकबंदी अधिकारी बलरामपुर व हल्का लेखपाल के साथ मिलकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार व षड्यंत्र कर प्रार्थी का गाटा सं० 1655 तथा 1671 का फर्जी वसीयतनामा स्व० मो० शाह पुत्र वजीर खां के स्थान पर चिथरू नामक व्यक्ति को जीवित मो० शाह बनाकर रजिस्ट्री आफिस में खड़ाकर मन्नरमाला पत्नी जुम्मन पता कालीथान कोतवाली बलरामपुर देहात जनपद बलरामपुर के हक में रजिस्ट्री आफिस जनपद गोण्डा में वसीयतनामा रजिस्ट्रीकृत करवा लेना व प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या-1655 पर विपक्षीगण ने अवैध रूप से अतिक्रमण करके ढाबा रखकर कब्जा कर रखा है और प्रार्थी व प्रार्थी के सह खातेदरों के बोलने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दिया । उक्त अभियोग से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त व 02 नफर अभियुक्ता को अन्तर्गत धारा419/420/467/468/471/120B/504/506/447 भादवि गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।