गांव की महिला ने पूरा किया सपना,आई टी आई इंस्टेक्टर पद पर हुआ चयन
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
गोन्डा।जनपद के छोटे से गांव खमरिया हरिवंश ब्लाक पंडरी कृपाल की रहने वाली महिला सरिता चौधरी ने अपने कठिन परिश्रम से आई टी आई इंस्टेक्टर पद हासिल कर अन्य महिलाओं के लिए मिशाल बना गई है।वहीं उनके पति विनोद कुमार आर्य रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं विनोद ने बताया कि वह हाई स्कूल अलीगढ़ आई टी आई गाजियाबाद व सी टी आई इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई की और उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास किया 2025 में उनका सलेक्शन आई टी आई इंस्टेक्टर के पद पर हो गया इस सलेक्शन पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं गांव में चर्चा हो रही है कि वक्त किसी के बाप का जागीर नहीं है उन्होंने अपने इस कामयाबी पर माता पिता व मुख्य रूप से चाचा जय करन चौधरी को बताया जिन्होंने सारी शिक्षा दीक्षा एवं संस्कार दिया और गुरुजनों का आशीर्वाद व पति विनोद आर्य का सहयोग मिला जिससे कामयाबी हासिल किया।नौकरी मिलने की बात गांव में पता चलते हैं ग्रामीणो और अन्य लोगों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए भारी तादाद में घर पहुंचे।