संदिग्त अवस्था में विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
1 min read
संवाददाता – के के यादव
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । थाना सफदरगंज क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। सैदनपुर गांव में सोमवार सुबह लगभग 8 बजे 23 वर्षीय हिना का शव उसके घर के ऊपरी मंजिल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।हिना की शादी मोहम्मद आरिफ के साथ करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। वह मड़ियांव, लखनऊ की रहने वाली थी। दंपति का एक 8 महीने का बच्चा भी है। घटना के समय महिला का पति गांव के चौराहे पर गया हुआ था। परिवार के अन्य सदस्य घर की निचली मंजिल पर रहते थे।महिला का शव कमरे की छत में लगे हुक में रूपट्टे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाकर शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।घटना की सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग थाना सफदरगंज पहुंच गए और हत्या किये जाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की मां ने बताया सुबह मेरी बेटी से इन लोगो ने लड़ाई किया था।
मृतका के भाई शकील पुत्र अब्दुलबारी की शिकायत के अनुसार, हिना का निकाह 2024 में बाराबंकी के सैदनपुर निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ हुआ था। शादी में लड़की पक्ष ने अपाची बाइक और 2 लाख रुपये नकद समेत पूरा दहेज दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वालों का रवैया बदल गया। आरोप है कि पति मोहम्मद आरिफ, सास मुन्नी, ससुर सैय्यद अली, देवर साजिद, साहिल व मुन्ना, ननद वसीमा और चचेरे देवर उस्मान व सुभान दहेज की मांग को लेकर हिना को प्रताड़ित करते थे।
हिना ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ना नहीं रुकी। पीड़िता ने कई बार अपने मायके से पैसे और सामान लाकर दिए, लेकिन ससुराल वालों की मांगें बढ़ती गईं। आरोपियों ने कई बार मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है।