Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विश्व युवा कौशल दिवस पर एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

बृहद रोजगार मेले में विधायक बलरामपुर सदर एवं डीएम ने चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

बलरामपुर।विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में एमपीपी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ। बृहद रोजगार मेले में 15 से अधिक कंपनियों द्वारा नौकरियों के लिए साक्षात्कार लिया गया। बृहद रोजगार मेले में 1100 से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।बृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि डीएम पवन अग्रवाल द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेला लगाकर तकनीकी रूप से सशक्त युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा कोई शुरूआत छोटे स्तर से होती है , लेकिन मेहनत एवं कर्मठता से उच्च शिखर तक पहुंचा जा सकता हैं , रोजगार मेले में युवा मिल रही नौकरी में मेहनत एवं लगन से अच्छा करके आगे तक जा सकते हैं।इस अवसर पर डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि युवा अपने कौशल से देश के प्रगति में विशेष योगदान कर सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा रहा हैं। युवा रोजगार मेलें में मिल रहे अवसर का लाभ उठाए एवं मेहनत एवं लगन से अच्छा कर उच्च शिखर तक पहुंचे।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता , प्रधानाचार्य आईटीआई मैथिली शरण , प्लेसमेंट अधिकारी आशीष भूषण व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.