Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा ने प्रशिक्षणरत आरक्षियों की आधारभूत सुविधाओं का लिया जायजा

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

रिक्रूट आरक्षियों के साथ संवाद कर सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-

बलरामपुर।आज दिनांक 16.07.2025 को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के साथ रिजर्व पुलिस लाइंस बलरामपुर में प्रशिक्षणरत आरक्षियों की आधारभूत सुविधाओं व सुरक्षा एवं प्रशिक्षण हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा बैरकों, क्लासरूम, परेड ग्राउंड, प्लेग्राउंड, आवासीय परिसर, भोजनालय, शौचालय, स्नानागार व पेयजल आदि सभी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासित, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। रिक्रूट आरक्षियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बैरकों में पर्याप्त पंखे व कूलर, पानी पीने हेतु आर.ओ. व जलशीतलन यंत्र, साफ-सुथरे शौचालय व स्नानागार, पोषणयुक्त भोजन एवं नियमित सफाई व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिए कि रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाई रखी जाए। उन्हें ऐसा वातावरण प्रदान किया जाए जो अनुशासन, स्वच्छता, सुरक्षा एवं मानसिक-सामाजिक संतुलन को बढ़ावा देता हो, जिससे वे एक कुशल, कर्तव्यनिष्ठ एवं संवेदनशील पुलिसकर्मी के रूप में विकसित हो सकें। प्रशिक्षण स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अनियमितता या लापरवाही की स्थिति मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रशिक्षण न केवल एक प्रक्रिया है, बल्कि यह भावी पुलिस बल की नींव है। ऐसे में सभी व्यवस्थाओं को मानव-केंद्रित, सुव्यवस्थित एवं उच्चस्तरीय बनाना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइंस/ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव प्रभारी जेटीसी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.