अभिषेक स्वराज ट्रैक्टर शो रूम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शिवाकांत वर्मा व रमाकांत वर्मा ने फीता काटकर किया
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)नगर के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को अभिषेक स्वराज ट्रैक्टर शोरूम का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि शिवाकांत वर्मा व समाजसेवी रमाकांत वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर शोरूम प्रांगण में एक सादे लेकिन गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शिवाकांत वर्मा ने कहा कि स्वराज जैसी विश्वसनीय कंपनी का शोरूम क्षेत्र में खुलना किसानों के लिए बड़ी सौगात है। इससे उन्हें बेहतर तकनीक और सेवा का लाभ मिलेगा। उन्होंने शोरूम संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठान क्षेत्र की कृषि समृद्धि में सहयोगी साबित होगा।वहीं रमाकांत वर्मा ने कहा कि कृषि क्षेत्र की रीढ़ ट्रैक्टरों की उपलब्धता और उनकी समय पर सर्विसिंग से किसानों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि यह शोरूम न केवल ट्रैक्टर की बिक्री का केंद्र होगा, बल्कि यह किसानों की जरूरतों का समाधान केंद्र भी बनेगा।इस अवसर पर स्वराज ट्रैक्टर के स्टेट हेड राजकुमार सिंह, सर्विस हेड राज शर्मा, ट्रस्टी मैनेजर फ़राज़ तारिक सर्विस इंजीनियर अंकित यादव सहित हरिशंकर श्रीवास्तव, मारुति नंदन, आशुतोष श्रीवास्तव, अखिल श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, शुजा उतरौलवी,डॉ एहसान खां, अमर नाथ वर्मा,राम प्रताप पहलवान, डॉ घनश्याम वर्मा,विनोद यादव, शराफत हुसैन आदि मौजूद रहे।शोरूम प्रबंधकों ने बताया कि यहां ट्रैक्टर की बिक्री के साथ ही सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसानों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।