जिलाधिकारी ने किया निर्माणधीन पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
कार्य में तेजी लाए जाने व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश
डीएम ने निर्माण सामग्री एवं कास्टिंग क्यूब की क्षमता का लैब में परीक्षण करा परखी गुणवत्ता
डीएम ने निर्माणधीन परियोजना पर श्रमिकों के पास सेफ्टी शूज , हेलमेट आदि न होने पर जताई नाराजगी , सभी को सेफ्टी सामग्री प्रदान किए जाने के दिए निर्देश
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा निर्माणाधीन पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल आदि ब्लॉक का जायजा लिया एवं निर्माण सामग्री सरिया , सीमेंट आदि की गुणवत्ता परखी।उन्होंने ब्लॉक के छत की कास्टिंग कार्य का भी जायजा लिया ।उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाए एवं सभी ब्लॉक में अलग अलग टीम लगाकर कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाए।उन्होंने साइट पर कार्य कर रहे श्रमिकों के बिना हेलमेट ,सेफ्टी शूज के पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं साइट इंजीनियर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भवन खंड को कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने कहा कि साइट पर सभी निर्माण श्रमिकों को सेफ्टी सामग्री प्रदान किए जाए।इस दौरान उन्होंने लैब में कास्टिंग क्यूब का क्षमता का परीक्षण कराया।उन्होंने कहा कि मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय सरकार की विशेष प्राथमिकता में शामिल है , समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किया जाए।इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भवन खंड , जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व अन्य संबंधित,अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।