Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

यूपी एटीएस ने छांगुर गैंग के करीबी दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट – सुहेल खान

उतरौला (बलरामपुर) छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद से लगातार यूपी ATS की टीम अवैध रूप से धर्मांतरण करने वाले छांगुर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी बीच शनिवार को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण रैकेट से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छांगुर बाबा गैंग के दो एक्टिव सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहाबुद्दीन और सबरोज़ के रूप में हुई है, जो बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि यूपी एटीएस को इनपुट मिला था कि दोनों आरोपी लंबे समय से गरीब और मजबूर तबके के लोगों को धर्म बदलने के लिए उकसाने का काम कर रहे थे। ये दोनों छागुर के बेहद करीबी माने जाते हैं, जो इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड है।
गरीबों को निशाना बनाकर करते थे धर्मांतरण की साजिश।बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए शहाबुद्दीन और सबरोज़ छागुर गैंग के लिए काम करते थे और आर्थिक रूप से कमजोर, अशिक्षित तथा मजबूर लोगों को धर्मांतरण के लिए ब्रेनवॉश करके तैयार करते थे। इनका मकसद था किसी भी तरह से संख्या बढ़ाकर नेटवर्क को विस्तार दिया जाए। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क धर्म विशेष में जबरन या लालच देकर धर्मांतरण कराने की साजिश में लंबे समय से सक्रिय था।UP धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज ।यूपी ATS की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार छांगुर गैंग के सदस्यों पर आईपीसी की धारा121/417/420/153A और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 की धारा 3/5(1)/5(2)/5(3)/8(1) के तहत केस थाना एटीएस लखनऊ दर्ज किया गया है। दोनों को बलरामपुर में दबोचने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। पता चला है कि गिरफ्तार शहाबुद्दीन और सबरोज़ छागुर गैंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और उसे ‘ग्राउंड लेवल’ पर सपोर्ट देने का काम करते थे। ATS अब इनसे पूछताछ के ज़रिए इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और फंडिंग सोर्स तक पहुंचने की तैयारी में जुटी है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.