उतरौला शाहजहानी दरगाह कमेटी पर गंभीर आरोप
1 min read
रिपोर्ट -जितेन्द्र कुमार वर्मा
उतरौला, बलरामपुर।उतरौला के रफी नगर निवासी सुरेश कुमार ने समाधान दिवस पर CDO को दिया प्रार्थना पत्र जिसमें उतरौला के शाहजहानी दरगाह कमेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्राम समाज की लगभग 5 बीघा जमीनों पर कब्जे का लगाया आरोप सुरेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लेखपाल एवं कानूनगो के संरक्षण में उतरौला ग्रामीण शाहजहानी दरगाह के पास गाटा संख्या 1790 धमि जिसमें लगभग 5 बीघा (0.4130) हे० जमीन ग्राम समाज की है जिसे स्थानीय लोगों एवं शाहजहानी दरगाह कमेटी के सदर के द्वारा कब्जा किया जा रहा लगभग 3 बीघा से अधिक जमीन पर स्थाई कब्जा हो भी चुकी है शेष बचे जमीन पर भी पक्का निर्माण कर कब्जे की तैयारी हो रही है जिसको लेकर आज तहसील समाधान दिवस पर CDO बलरामपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया है कि ग्राम समाज की जमीन को जल्द जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए।