पुलिस टीम ने आनलाइन फ्राड व धोखाधडी करने वाले 04 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
फ्राड के कुल 8350 रूपये किया बरामद
ललिया, बलरामपुर।थाना ललिया जनपद बलरामपुर में नियुक्त उप निरीक्षक बब्बन यादव द्वारा दिनांक 18.07.25 को लिखित सूचना दिया कि थाना क्षेत्र के सत्यदेव आदि 05 नफर द्वारा आम जनता के लोगों से पैसा कमाने का लालच देकर उनसे खाता खुलवाते हैं उनसे खाता नंबर, एटीएम और खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के सिम कार्ड को भेजकर साइबर ठगी करते हैं इस सूचना के संबंध में थाना ललिया पर मु0अ0सं0 79/25 धारा 319(2),318(4)- BNS व 66 D IT ACT पंजीकृत किया गया ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना ललिया क्षेत्रांतर्गत हुई आनलाइन फ्राड व धोखाधडी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डा0 जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 19.07.2025 थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 79/25 धारा 319(2),318(4)- BNS व 66 D IT ACT मे नामित अभियुक्त गण लवकुश वर्मा पुत्र ओमकार वर्मा निवासी अहलाद नगर परसिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर ,विजय प्रकाश पुत्र मनीराम निवासी काशीपुर लौकहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर , जयप्रकाश यादव पुत्र जगजीवनदास निवासी भैयाडीह लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर व प्रदीप कुमार सिंह पुत्र सचेन्द्र सिंह निवासी उगरपुर सुल्तानपट्टी थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ को कुर्मी पुरवा कोड़री के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।सत्यदेव पुत्र शम्भूलाल निवासी काशीपुर लौकहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर के पास से 2000 रूपया व एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल ,लवकुश वर्मा पुत्र ओमकार वर्मा निवासी अहलाद नगर परसिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर के पास से 1700 रू0 व एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल,जयप्रकाश यादव पुत्र जगजीवनदास निवासी भैयाडीह लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर के पास से 2200 रूपये तथा एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल,प्रदीप कुमार सिंह पुत्र सचेन्द्र सिंह निवासी उगरपुर सुल्तानपट्टी थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ के पास से 2450 रू0 व दो अदद एन्ड्रायड मोबाइल। अभियुक्त सत्यदेव पुत्र शम्भूलाल निवासी काशीपुर लौकहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर,लवकुश वर्मा पुत्र ओमकार वर्मा निवासी अहलाद नगर परसिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर ,जयप्रकाश यादव पुत्र जगजीवनदास निवासी भैयाडीह लालपुर विशुनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर,प्रदीप कुमार सिंह पुत्र सचेन्द्र सिंह निवासी उगरपुर सुल्तानपट्टी थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ।गिरफ्तारसुदा अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि इन सभी का एक संगठित साइबर ठगी का गिरोह है इन लोगो द्वारा साइबर ठगी के लिए खाता खोलवाया जाता है और एटीएम जारी कराते हैं और बैंक पासबुक एटीएम व उस खाते में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होता है उसका सिम कार्ड अपने सरगना को दिल्ली भेज देते हैं और दिल्ली में बैठा सरगना लोगों से इन्ही साइबर ठगी करके इन्ही खातों में साइबर फ्राड का पैसा मंगाता है तथा एटीएम के माध्यम से पैसा अलग अलग जगहों पर निकाल लिया जाता है और जिनका खाता साइबर ठगी में प्रयोग होता है उसे भी साइबर ठगी का पांच परसेंट खाताधारक को भी दे देते हैं और इस प्रकार इन सभी के द्वारा साइबर ठगी का संगठित गिरोह का संचालन किया जा रहा है ।