पुलिस टीम ने 05 शातिर अन्तर्जनपदीय चोरो को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उनके कब्जे से 02 मोटरसाइकिल, सोने का हार व झुमका, पायल, मोबाइल, बैट्री आदि किया बरामद
बलरामपुर।दिनांक 07.01.2025 को थाना स्थानीय पर वादिनी श्रीमती मंजू देवी पत्नी शिवनाथ निवासी ग्राम भीखपुर नौबस्ता थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादिनी के ई-रिक्शा की 04 अदद बैट्री को चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-09/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।दिनांक 20.05.2025 को वादी कुलदीप सिंह पुत्र उमापाल सिंह निवासी ग्राम गुरजीगंज मश0 गैजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 20.05.2025 को रात्रि के समय वादी के चचेरे भाई अजय प्रताप सिंह के घर में घुसकर आलमारी का लाकर तोड़कर सोने चाँदी के किमती जेवरात व एक अदद मोबाईल तथा 10000 रू नगद चुरा ले गये है । उक्त सूचना पर मु0अ0सं0-178/2025 धारा-305A/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनांक 16.07.2025 को वादी ओम प्रकाश शुक्ला पुत्र निवासी शुक्ला निवासी कल्ला भट्ठा चकवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 15.07.2025 को रात्रि के समय वादी घर से एक अदद ओपो मोबाईल, घरेलु गैस सिलेण्डर व घरेलु बर्तन चुरा ले गये है । उक्त सूचना पर मु0अ0सं0-254/2025 धारा-305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर व थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह थाना श्रीदत्तगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.07.25 को थाना कोतवाली देहात व थाना श्रीदत्तगंज पर चोरी से संबंधित पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण ताराचन्द्र पुत्र रामबदल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी- ग्राम नैपुड़िया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, रामजी ठठेर पुत्र हनुमान प्रसाद उम्र करीब – 50 वर्ष निवासी- ग्राम खगईजोत थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, अजय कुमार पासवान पुत्र समई उम्र करीब 36 वर्ष निवासी- ग्राम नैपुड़िया थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, अनवर अली पुत्र अकबर उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी- ग्राम फुलवरिया बाईपास थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,मंगल पुत्र राम किशुन उम्र करीब 30 वर्ष निवासी- ग्राम रमनगरा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को वाहन चेकिंग के दौरान बहदुरापुर क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से विभिन्न चोरियों से संबंधित चोरी गया समान बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।अभियोग मु0अ0सं0- 09/2025 धारा- 303(2)/317(2) BNS थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर ,मु0अ0सं0- 254/2025 धारा- 305(A)/238/331(4)/317(2) BNS कोत0 देहात जनपद बलरामपुर,.मु0अ0 सं0- 178/2025 धारा- 305(A)/331(4)/317(2) BNS थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर,मु0अ0सं0 10/2025 धारा- 303(2)/317(2) BNS थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर । मु0अ0सं0- 69/2025 धारा- 305(A)/331(3)/317(2) BNS मार्डन थाना श्रीदत्तगंज जन0 बलरामपुर । मु0अ0सं0 81/2025 धारा- 305(E)/317(2) BNS मार्डन थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर ।मु0अ0सं0- 12/2025 धारा- 331(4)/305(A)/317(2) BNS मार्डन थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर ।मु0अ0सं0- 85/2025 धारा- 305(E)/317(2) BNS मार्डन थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल व मोटरसाइकल व चोरियों के बारे में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो रात्रि में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकल से कस्बा/गांवो के सून सान गलियों मे घूमते है और चोरी करने वाले स्थानों मकान, दुकानों की रेकी करते है फिर मौका देखकर रेकी किये गये स्थानों पर चोरी करके उनके समान को बाहर ले जा कर सस्ते दामों में बेच देते है और मिले रुपयों को आपस में बाट लेते है। हम लोगो द्वारा जनपद के थाना कोतवाली देहात, महराजगंज तराई, श्रीदत्तगंज आदि क्षेत्रों में कई जगह चोरी की गई है आज भी हम लोग चोरी का समान बाहर बेचने जा रहे थे कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ लिए गये।