भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के जन्मदिन पर मरीजो को वितरित किया गया फल
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला,बलरामपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और महाराष्ट्र प्रदेश के पूर्व मंत्री शानदार व्यक्तित्व के धनी कुशल संगठनकर्ता विनोद तावडे का जन्मदिन बलरामपुर जनपद के उतरौला में स्थित आर0एस0वी0 हॉस्पिटल में धूमधाम से मनाया गया । रविवार के दिन आर0एस0वी0 हॉस्पिटल में फ्री ओपीडी कैंप का आयोजन किया जाता है । जिसमें डोर दराज के आए हुए मरीजों को मुफ्त में जांच सुविधा उपलब्ध कराते हुए, उनका इलाज किया जाता है । रविवार को सुबह 10:00 बजे अस्पताल में जहां सैकड़ो की संख्या में मरीज फ्री ओपीडी सेवा के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए पहुंचे वहीं आर0एस0वी0 हॉस्पिटल के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे के जन्मदिन पर मरीजों और उनके तीमारदारों को फल और मिष्ठान वितरित करते हुए विनोद तावडे को जन्मदिन की बधाई दिया और उनके मंगल में भविष्य की कामना भी किया गया। इस संबंध में आर0एस0वी0 हॉस्पिटल के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि विनोद तावड़े का शानदार व्यक्तित्व व्यवहार कुशलता और मधुरता समाज के लिए एक मिसाल है वह महान व्यक्तित्व के धनी है । उनके जन्मदिन पर छोटा सा आयोजन भी हमें बड़ी सीख देता है । इसी क्रम में आज आर0एस0वी0 हॉस्पिटल में मरीजों को फल और मिष्ठान वितरित किया गया।कार्यक्रम में डॉक्टर घनश्याम वर्मा,स्टाफ एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे।