तहसील प्रशासन की टीम ने शाहजहानी दरगाह व कब्रिस्तान की भूमि का किया पैमाइश
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)।सोमवार को तहसील प्रशासन की टीम द्वारा उतरौला ग्रामीण स्थित शाहजहानी दरगाह व कब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश करने के बाद स्पाट मेमो विभाग को प्रेषित कर दिया है। यह कार्रवाई समाधान दिवस में नगर निवासी सुरेश कुमार गुप्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र पर किया गया। सुरेश कुमार गुप्ता का आरोप है कि शाहजहानी कब्रिस्तान में सरकारी व उसकी निजी जमीन कब्रिस्तान के कब्जे में है। जिसकी पैमाइश के लिए सदर राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सदर लेखपाल विद्याधर दत्त, लेखपाल चांद बाबू, लेखपाल संदीप कुमार, चेनमैन चंद्रमणिझा, कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे रक्बे की पैमाइश की। दरगाह कमेटी के सदस्यों एवं सरकारी जमीन में बने मकान के मालिकों से जमीन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है।