युवा कांवरियों का जत्था अयोध्या धाम के लिए किया प्रस्थान
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर। श्रावण मास के शुभ अवसर पर अहिरौला शिव मंदिर एवं सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सादुल्ला नगर से युवा कांवरियों का जत्था अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया जिसमे भारी संख्या मे शिव भक्त उपस्थिति रहे। कांवरियों का जत्था अयोध्या धाम से सरयू नदी से जल भरकर दिनांक 21/072025 दिन सोमवार को पैदल यात्रा करते हुए पहला स्थान कोल्ह्मपुर माता के मंदिर पर तथा दूसरा स्थान टिकरी जंगल मे स्थिति सम्मय माता के स्थान पर पहुंचेंगे वहां पर रात्रि भोजन का प्रबंध रहेगा जिसमे कावरियों का जत्था भोजन करके टिकरी जंगल मे रात्रि विश्राम करेंगे तत्पश्चात 22/07/2025 दिन मंगलवार को भोर मे पैदल यात्रा करते हुए करौहा नाथ मंदिर मछलीबाजार मे भोजन करके रात्रि विश्राम करेंगे उसके बाद 23/07/2025 दिन बुधवार को भोर मे पैदल यात्रा करते हुए करौहानाथ मंदिर से चलकर माधव घाट होते हुए सादुल्लानगर बाजार में स्थिति सिद्धेश्वर नाथ मंदिर एवं अहिरौला में स्थित शिव मंदिर पर कांवरियों का जत्था जलाभिषेक करेंगे। अहिरौला शिव मंदिर से कांवरियों का जत्था सुनील गुप्ता एवं शिव मंदिर समिति के नेतृत्व मे रवाना हुआ एवं सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति सादुल्ला नगर का जत्था सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा रवाना किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह- जगह पुलिस तैनात रही।