जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सभी छात्र रखें जिज्ञासा एवं नई टेक्नोलॉजी से खुद को रखे अपडेट -डीएम
बलरामपुर।इंस्पायर मानक एवं माध्यमिक शिक्षा द्वारा संयुक्त रूप से जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि डीएम पवन अग्रवाल में उपस्थिति राजकीय पुस्तकालय परिसर में किया गया।इस अवसर पर डीआईओएस ने बताया कि इंस्पायर मानक द्वारा जनपद में पहली बार जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर करने वाले छात्रों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर सकेंगे।इस अवसर पर डीएम द्वारा छात्रों के विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया गया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया गया।उन्होंने कहा कि सभी छात्र हमेशा नया सीखने का प्रयास करें एवं विज्ञान के प्रति जिज्ञासा रखें।उन्होंने कहा कि विज्ञान का निरंतर विकास हो रहा है , नई नई खोजे हो रही है एवं नई टेक्नोलॉजी आ रही हैं। सभी छात्र विज्ञान की नई खोज एवं टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखे।इस दौरान बीएसए शुभम शुक्ल व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।