Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रोफेसर पर हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोण्डा (अवध प्रांत) द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार वर्मा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। परिषद के जिला संयोजक मनीष सिंह कन्नौजिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो अपने स्थापना काल से ही न केवल शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत है, बल्कि सामाजिक विषयों पर भी निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है। 19 जुलाई 2025, शनिवार को डॉ. अरुण कुमार वर्मा महाविद्यालय में अपने शिक्षकीय कार्य पूर्ण कर रोडवेज बस द्वारा बहराइच स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें बस से उतारकर न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि बेल्ट और लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई की, उन्हें जमीन पर गिराकर मारना शुरू कर दिया। यह कृत्य न केवल एक शिक्षित समाज की गरिमा पर आघात है, बल्कि शिक्षा जगत और शिक्षकों की प्रतिष्ठा पर भी गंभीर कुठाराघात है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस घटना को लोकतंत्र और शिक्षा व्यवस्था पर धब्बा बताते हुए कहा कि यदि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ समयबद्ध और कठोर विधिक कार्यवाही नहीं की गई, तो इससे समाज में शिक्षकों के सम्मान और सुरक्षा की भावना को ठेस पहुंचेगी। परिषद ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा, नगर विस्तारक अभिषेक, नगर सह मंत्री राम गोविंद, नगर सह मंत्री राजीव, आर्यनगर के नगर मंत्री सहदेव समेत परिषद के कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। परिषद का यह विरोध प्रदर्शन शिक्षकों की गरिमा, समाज की नैतिकता और छात्र शक्ति की संगठित चेतना का प्रतिरूप बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.