डीएम एवं एसपी ने किया आयोजित होने वाले लोक सेवा आयोग के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए साइनेज बोर्ड , लॉकर रूम बनाए जाने आदि का दिया निर्देश
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जनपद में आयोजित समीक्षा अधिकारी ,सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सकुशल एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कर जाने हेतु परीक्षा केंद्रों जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज, सेंट जेवियर हाई स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था , स्वच्छ शौचालय , पेयजल व्यवस्था , प्रकाश व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए साइनेज लगाए जाने एवं लॉकर रूम की व्यवस्था का निर्देश दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस अवसर पर एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।