Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पंद्रह वर्षीय बालक की नहर में नहाते समय डूबकर दर्दनाक मौत, गांव में शोक की लहर

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

सादुल्लानगर/बलरामपुर। पंद्रह वर्षीय बालक की नहर में डूबने से मौत हो गई। परिजनों में शोक कि लहर ।यह घटना बुधवार अपराह्न दो बजे की है, जब दतलूपुर गांव का निवासी अहम पुत्र राजमन (15) अपने दोस्तों के साथ गांव के पास नहर में नहाने गया था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरयू नहर के गहरे पानी में चला गया और तैरने में असमर्थ होने के कारण डूब गया। साथ मौजूद अन्य बच्चे शोर मचाते हुए गांव की ओर दौड़े और लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बालक को बाहर निकाला, और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लानगर लेकर आए।लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से नहर के किनारे सुरक्षा के इंतजाम और चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.