अयोध्या से जलभर पैदल यात्रा करते हुए हजारों की संख्या मे कांवरियों ने किया जलाभिषेक
1 min read
रिपोर्ट -पवन गुप्ता
फूलों की वर्षा कर किया गया स्वागत
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सावन मास के शुभ अवसर पर सादुल्ला नगर सहित आस पास के क्षेत्रो से हजारों की संख्या मे कांवरिया 21/07/2025 को अयोध्या पहुंचकर माँ सरयू से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए कोलह्मपुर माता जी के मंदिर पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर टिकरी जंगल मे सम्मय माता के स्थान पर रात्रि विश्राम किये 22/07/2025 को पैदल चलकर मनकापुर बानगढ़ मंदिर के रास्ते होते हुए करौहा नाथ मंदिर पर पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रात्रि विश्राम किये तत्पश्चात 23/07/2025 को भोर मे करौहा नाथ पर जलाभिषेक करके पैदल यात्रा करते हुए डीजे की धुन पर भारी संख्या मे महिलाएं,बच्चे,युवा नाचते गाते हुए शिव भक्ति मे सराबोर होकर सादुल्ला नगर मुख्य बाजार मे स्थिति श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर,अहिरौला शिव मंदिर,धुसवा बाजार,रामपुर अरना,रंकेश्वर नाथ रंकी सहित आस पास मे स्थिति शिव मंदिरो पर कांवरियों द्वारा जलाभिषेक किया गया जिसमे कई कांवरियो द्वारा 101लीटर,61 लीटर,51लीटर जल भरकर लाया गया शिव भक्तो द्वारा जगह जगह पर जलपान और भंडारे की व्यवस्था की गई तथा सादुल्ला नगर मुबारक मोड़ पर क्रैन द्वारा कांवरियों पर पुष्प वर्षा की गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लानगर द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया गया इस अवसर पर कांवरियों के स्वागत के लिए सादुल्ला नगर के व्यापारीगण,ग्राम प्रधान गूमा फात्मा जोत,सामाजिक कार्यकर्ता,तथा आस पास क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या मे उपस्थिति रहे