सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों का डीएम ने की समीक्षा , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
विकास एवं राजस्व कार्यों में सीएम डैश बोर्ड में खराब रैंकिंग वाले विभागों को डीएम ने लगाई फटकार , योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का दिया निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं राजस्व वसूली की प्रगति एवं रैंकिंग की विस्तृत समीक्षा की गई।उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिग वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और डाटा फीड करते समय अच्छी तरह चेक कर लें तथा समय से डाटा फीड करें। डाटा फीडिंग में कोई लापरवाही न बरते।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम स्तर पर योजनाओं के कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए।राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की एवं मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत राजस्व वसूली का निर्देश दिया।राजस्व वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर डीएम ने सचिव मंडी समिति को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।बैठक में संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।