वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
ललिया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 23.07.25 को उप निरीक्षक ऋषिकेश पाण्डेय मय हमराह कास्टेबल उपदेश वर्मा द्वारा न्यायालय द्वारा जारी NBW वारंट मुकदमा संख्या-2450/24/98 धारा- 401 IPC से संबंधित वारंटी बिलखे पुत्र पियारे निवासी ग्राम इलायचीनगर मश0 मंगराकोहल थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय जनपद बलरामपुर रवाना किया गया ।