नेट परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रोशन
1 min read
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा मनकापुर के कटहर बुटहनी गांव के सुरेश चौहान ने नेट परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं। सुरेश का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। चार साल पहले उनके पिता मथुरा प्रसाद चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद माता बिमला देवी और बड़े भाई दिनेश व रमेश चौहान ने उनकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया। सुरेश के पिता एक मध्यम वर्गीय किसान और समाजसेवी थे।सुरेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शकुन कॉलेजिएट मनकापुर से पूरी की। नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल लखनऊ से की। स्नातक के लिए वे दिल्ली चले गए। बड़े भाई दिनेश चौहान ने बताया आज परिवार का सपना पूरा हुआ है। सुरेश की इस सफलता ने पूरे क्षेत्र के लिए मिसाल पेश की है। उनके क्षेत्र में शिक्षा का स्तर अभी भी बहुत कम है। ऐसे में सुरेश की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से बधाईयों का सिलशिला जारी है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, प्रधान अजय चौहान, अर्जुन यादव पूर्व प्रधान, राजू सिंह प्रधान लमती, जाहिद रज़ा, उमाशंकर चौहान (मामा) अजय सिंह डॉक्टर राम भवन विश्वकर्मा डॉक्टर पंकज विश्वकर्मा राम भूल चौहान पूर्व प्रधान घिसियावन उर्फ़ किनाउ आदि ने दी बधाई।