Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

छांगुर बाबा के काले धन की साजिश उजागर, प्लॉटों में निवेश से सफेद करने की थी साजिश

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला (बलरामपुर)।धर्मांतरण, हवाला और अवैध संपत्ति के मामलों में घिरे तथाकथित पीर छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के काले कारनामों का खुलासा रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा जानकारी के अनुसार, उसने अपने काले धन को सफेद करने के लिए स्थानीय स्तर पर प्लॉट खरीद-बिक्री का सहारा लिया, जिससे अब कई भूमिधर और प्लॉट डीलर जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं।सूत्रों की मानें तो छांगुर बाबा ने बीते कुछ वर्षों में उतरौला व आस-पास के क्षेत्रों में अपने सहयोगियों और अनुयायियों के माध्यम से लाखों की रकम प्लॉटों में निवेश की। इन जमीनों की खरीद-बिक्री नकद भुगतान के जरिए की गई और रजिस्ट्री या नामांतरण में फर्जी पहचान या बेनामी हस्तांतरण का सहारा लिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा के संपर्क में रहे कुछ जमीन कारोबारियों ने उसकी अवैध आय को कानूनी रूप देने में मदद की। इसके बदले में उन्हें मोटा कमीशन दिया गया। अब ईडी, एटीएस और राजस्व विभाग की संयुक्त जांच टीम इन संदिग्ध डीलरों और भू-माफियाओं की संपत्तियों की जांच करने का मन बना रही है।तथाकथित पीर स्वयं को “छांगुर पीर” बताकर सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव बनाने में भी सफल रहा, जिससे उसे संरक्षण मिला। इस प्रभाव का उपयोग कर उसने क्षेत्र के कई सरकारी कर्मचारियों और राजनीतिक लोगों से सांठगांठ कर अवैध कार्यों को अंजाम दिया।अब जब ईडी और अन्य एजेंसियां प्लॉट लेन-देन कीगहराई से जांच कर रही हैं, तो उन लोगों में खलबली मची हुई है, जो किसी न किसी रूप में छांगुर बाबा के संपर्क में थे। कुछ लोगों ने अपनी जमीनें औने-पौने दामों में बेच दीं, तो कुछ को उसके जरिए जमीनें उपलब्ध कराई गईं।जांच एजेंसियों की नजर दरगाह से लगे हुए उन भूखंडों पर भी है, जिन्हें या तो अवैध रूप से कब्जा किया गया या फिर संदिग्ध लेन-देन के जरिए खरीदा गया। सूत्रों के अनुसार, इनमें से कुछ पर निर्माण कार्य भी शुरू किया गया था।छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन का मामला अब सिर्फ धार्मिक ठगी का नहीं, बल्कि सुनियोजित आर्थिक अपराध, काले धन के शोधन और संगठित साजिश का रूप ले चुका है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, स्थानीय भूमाफिया, राजस्व कर्मी और कुछ राजनैतिक हस्तियों की संलिप्तता की परतें खुलने लगी हैं।यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में उतरौला की जमीन पर कई चौंकाने वाले खुलासे और गिरफ्तारी देखने को मिल सकती हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.