जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सभी प्रधानाचार्य पठन-पाठन सहित अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं को बनाएं सुव्यवस्थित — मृदुला आनन्द, जिला विद्यालय निरीक्षक
बलरामपुर। विगत शनिवार को जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय वित्तपोषित एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति में विद्यालयों की समीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर द्वारा राजकीय पुस्तकालय परिसर स्थित सभागार में विस्तार से की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनन्द द्वारा विशेष नामाँकन अभियान, विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं, शैक्षिक कैलेंडर का अनुपालन, पठन पाठन, खेलकूद, विज्ञान प्रयोगशाला, रेडक्रॉस, एन सी सी, इको क्लब, स्मार्ट क्लास, खान अकेडमी, सड़क सुरक्षा तथा आई सी टी लैब, इंस्पायर मानक, विज्ञान् प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, इको क्लब मिशन फॉर लाइफ, अलंकार प्रोजेक्ट आदि बिंदुओं पर वृहद चर्चा की गई और समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रेरित किया गया। जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रगति हेतु प्रेरणा देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय विकास एवं बेहतर पठन पाठन हेतु कार्य योजना प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया है। विशेष नामांकन अभियान के अंतर्गत कक्षा 8 उत्तीर्ण जनपद के सभी विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा 9 मे कराने हेतु सभी नोडल अधिकारियों ने प्रगति से अवगत कराया एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक में नित्यांनद चतुर्वेदी,डीसी दिनेश कुमार, सुधीर पाण्डेय, चंदन पाण्डेय, अशोक पांडेय, कुमेश सरोज, हरि प्रकाश, विनीता वर्मा, साधना पाण्डेय, धीरेन्द्र चौधरी सहित अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।