सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 26 जुलाई दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन बलरामपुर में संविधान मानस्तंभ दिवस ( आरक्षण दिवस ) जिला अध्यक्ष माननीय मणिक लाल कश्यप के नेतृत्व में एवं गैसड़ी विधायक राकेश यादव के संरक्षण में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा रहे।सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा को माल्यार्पण कर भव्या स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित, पिछड़े, एवं दलित वर्गों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे बलरामपुर पूर्व मंत्री व टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा का उतरौला नगर के बक्सरिया में शत्रोहन प्रसाद वर्मा (प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी) एवं डॉक्टर एहसान (नेता समाजवादी पार्टी) द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर रामदयाल यादव, कृष्ण कुमार यादव समेत भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।