24 घंटे में बरेली से सकुशल बरामद की गईं चारों नाबालिग लड़कियां, सीसीटीवी और सर्विलांस से मिला सुराग
1 min read
संवाददाता – सुहेल खान
उतरौला (बलरामपुर)थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के फकीरापुर गांव से स्कूल जाने के लिए निकली चार नाबालिग लड़कियों को बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के बरेली से सकुशल बरामद कर लिया। इस सफलता को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अंजाम दिया।घटना का खुलासा तब हुआ जब फकीरापुर निवासी बृजलाल गौतम ने 25 जुलाई को थाना गैड़ास बुजुर्ग में तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री कुशमा देवी अपनी तीन सहेलियों — अंजनी (16), मीना (16) और सोहानी यादव (17) के साथ 24 जुलाई की सुबह 8:00 बजे स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया।थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में तुरंत मुकदमा अपराध संख्या 74/2025, धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान ग्राम पिरैला माफी, चमरूपुर और महदेईया बाज़ार के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले गए, जहां बच्चियों को एक ऑटो में जाते हुए देखा गया। ऑटो चालक की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई जिसने पूछताछ में बताया कि उसने लड़कियों को गोण्डा रेलवे स्टेशन पर छोड़ा था।इसके बाद टीम ने गोण्डा स्टेशन पर सीसीटीवी खंगाले और टिकट काउंटर से जानकारी जुटाई, जिससे पता चला कि चारों लड़कियां प्लेटफॉर्म नंबर 4 से ट्रेन संख्या 22200 सुशासन एक्सप्रेस द्वारा बरेली के लिए रवाना हुई थीं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को बरेली भेजा गया, जहां सर्विलांस के आधार पर चारों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया।पुलिस का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को बच्चियों को सौंप दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है।