Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

करंट लगने से विवाहिता की मौत, मासूम से छिन गई मां की ममता

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

सूचना मिलते ही गांव में मचा कोहराम, पसरा मातमी सन्नाटा

श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुखी मझारी के मझारी गांव में सोमवार सुबह करंट लगने से एक विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। 22 वर्षीय प्रीति पत्नी धर्मेंद्र वर्मा की मौत ने उसके नन्हे मासूम बेटे से मां की ममता हमेशा के लिए छीन ली।मृतका के ससुर माधव प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे प्रीति घर में ज़मीन की लिपाई कर रही थी। मिट्टी जल्दी सूख जाए, इसके लिए उसने कमरे में रखा स्टैंड फैन चालू कर दिया। पंखे की दिशा बदलने के लिए जैसे ही उसने हाथ से पंखा घुमाने की कोशिश की, वह उसमें उतर रहे करंट की चपेट में आ गई और पंखे से चिपक गई।हादसे के समय घर में उसका एक वर्षीय बेटा सो रहा था, जबकि सास-ससुर किसी काम से गांव से बाहर गए थे। कुछ देर बाद जब सास घर लौटीं और बहू को खाने के लिए आवाज़ दी, तो भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। कई बार पुकारने के बाद वह खुद कमरे में गईं, जहां प्रीति को पंखे से चिपका देख घबरा गईं। उन्होंने उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी करंट का झटका लगा। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। गांव वालों ने लकड़ी के डंडे से पंखे को अलग किया और तत्काल पावर हाउस में कॉल कर बिजली की आपूर्ति रुकवाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतका के घर पहुंच गए। मासूम बच्चा मां को तलाशता रहा, लेकिन अब वह ममता भरी गोद कभी नहीं पा सकेगा।प्रीति के पति धर्मेंद्र वर्मा कोलकाता में मजदूरी करते हैं। वह एक सप्ताह पहले ही गांव से लौटे थे। पत्नी की मौत की खबर सुनते ही वह गहरे सदमे में डूब गए। करीब चार वर्ष पहले प्रीति की शादी बड़े अरमानों से हुई थी। परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ उजाड़ दिया।थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना थाने पर अब तक नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है, तो जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.