स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होमों को किया सील
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला बलरामपुर।बलरामपुर जनपद के उतरौला एवं पचपेड़वा , में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक प्रभावी कार्रवाई की गई, जिसमें उतरौला के बलरामपुर आर्थोपेडिक एवं न्यूरो क्लीनिक , चिरकुटिया में राहुल कुमार द्वारा संचालित क्लीनिक , निशा क्लीनिक ,फातिमा पाली क्लीनिक , पूर्वांचल हेल्थ केयर सेंटर, आइसा हेल्थ क्लीनिक , चंदा मौर्या द्वारा संचालित क्लीनिक अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव , डॉ बी पी सिंह की टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम एवं क्लीनिक को सील किया गया।सील किए गए नर्सिंग होम एवं क्लीनिक बिना लाइसेंस और अनियमित तरीके से चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे थे, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता था। टीम ने नर्सिंग होम की जांच की और वहाँ विभिन्न अनधिकृत दवाइयाँ, उपकरण, और अस्वस्थ वातावरण पाया।
1. अवैध नर्सिंग होम में बिना लाइसेंस के चिकित्सा सेवाएं दी जा रही थीं।
2. बिना योग्य कर्मचारियों के इलाज किया जा रहा था।
3. अस्वच्छ और गैर-मानक उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा था।
4. मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को गंभीर खतरा था।
स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्रवाई में अवैध नर्सिंग होम के संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे हमेशा प्रमाणित और लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य सेवाओं का ही चयन करें। किसी भी अवैध या अव्यवस्थित स्वास्थ्य केंद्र की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।