पुलिस टीम ने जबरन धर्मपरिवर्तन कराने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गैसड़ी बलरामपुर।मुराली पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम बभनपुरवा मजरा खदगौरा थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षी इस्माइल पुत्र कल्प हुसैन नि.ग्राम पुरैना प्रेमपुर थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर उसकी पत्नी व बच्चों को लगभग दो वर्ष पूर्व बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है और पुरैना के ग्राम प्रधान शकील पुत्र मोहम्मद इब्राहीम तथा नगर पंचायत गैसड़ी के वार्ड संख्या-10 खदगौरा के सभासद जलालुद्दीन पुत्र अनवर की मिली भगत से धर्म परिवर्तन करा दिया गया।इसकी शिकायत विपक्षी से करने पर उसके द्वारा गाली गलौज करते हुये जान माल की धमकी दी गयी इस सूचना पर थाना कोतवाली गैसड़ी पर मु0अ0सं0 50/2025 धारा 351(3) BNS व 3, 5(1), 5(3) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम सन् 2021 पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गई।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली गैसड़ी क्षेत्रांतर्गत हुई जबरन धर्मपरिवर्तन कराये जाने की घटना के संबंध में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष कोतवाली गैसड़ी दुर्विजय के नेतृत्व में आज दिनांक 29.07.25 को थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-50/25 धारा 351(3) BNS व 3, 5(1), 5(3) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम सन् 2021से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त इस्माइल पुत्र कल्प हुसैन नि.ग्राम पुरैना प्रेमपुर थाना कोतवाली गैसडी जनपद बलरामपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पुरैना के तालाब के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।