थारू जनजाति ग्रामों में कल्याणकारी योजनाओं के कैंप आयोजित
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।सभी थारू जनजाति ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को पात्रता के अनुसार कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने , सभी लाभार्थी की सूची बना उनका पंजीकरण कर लाभान्वित किए जाने के डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर विकास खंड गैंसडी एवं पचपेड़वा में थारू जनजाति गाँव में सभी प्रकार की पेंशन एवं विभिन्न योजनाओं में सहायता हेतु लाभार्थियो के चिन्हांकन, पंजीकरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन,विधवा पेंशन, स्कूली स्कालरशिप ,बाल सेवा योजना,स्पॉन्सरशिप योजना,श्रम कार्ड,राशन कार्ड,आधार नामांकन,शुद्धिकरण,सीएम YUVA ,दिव्यांगों हेतु सहायक उपकरण जैसे बैशाकी व्हीलचेयर इत्यादि मुफ्त में,मनरेगा जॉब कार्ड ,किसी भी प्रकार के ट्रेनिंग की आवश्यकता (Rseti से या अन्य)खेल मैदान,आंगनवाड़ी,मनरेगा पार्क,कुआं जीर्णोधार,सामुदायक भवन,जननी सुरक्षा योजना,मातृत्व वंदना योजना,कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह,पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान,दिव्यांग शादी अनुदान,किसी भी प्रकार की बागवानी (आम, केला या अन्य) हेतु अनुदान योजना,प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना,कोई पशु उद्योग लगाना चाहता हो (२०/१०/२ पशु) सभी को नंदिनी योजना अंतर्गत 90% तक अनुदान है,कुक्कड़ योजना SC वर्ग हेतु (मुफ्त ५० चूजे एवम फीड भी)अंबेडकर विशेष योगकार योजना (एससी एवम जनरल हेतु) में लोन ,एनआरएल: समूह से जुड़ना एवम रोजगार,शौचालय निर्माण निशुल्क ,निशुल्क बोरिंग एवम पाइप एवम इंजन पर अनुदान,कृषि उपकरण (सोलर पम्प इत्यादि)ड्रिप इरीगेशन लगवाना (90% अनुदान) बीज की आवश्यकता (मिनि किट निशुल्क) पशु टीकाकरण (निशुल्क)मत्सय विभाग संचालित योजनाएँ आंगनवाड़ी में पंजीकरण: SAM MAM बच्चो का चिन्हांकन एवं उनका सतत विकास के लाभार्थियों का पंजीकरण,फॉर्म भराया गया ।