आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चयन में फर्जी आय प्रमाण पत्र की मंडलायुक्त से हुई शिकायत,सीडीओ को सौंपी जांच
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
चर्चा का विषय क्या आय प्रमाण पत्र मामले में लेखपाल पर भी होगी कार्यवाही?
गोन्डा ।जनपद के बाल विकास विभाग में बड़ा खेल है कोई पास है तो कोई फेल है।इस मामले के सन्दर्भ में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही थी लेकिन शिकायत जब मण्डलायुक्त तक पहुंचा तो कार्यवाही समझ में आई। लेकिन इस नियुक्ति में लगे आम प्रमाण पत्र पर लेखपाल की भूमिका पर भी चर्चा हो रही है क्या लेखपाल पर भी होगी कार्यवाही। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड पण्ड़री कृपाल के सालपुर सेमरा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में फर्जीवाड़े का आरोप सामने आया है।विनीता यादव नाम की महिला ने मंडलायुक्त से मिलकर आरोप लगाया कि अर्चना वर्मा ने फर्जी आय प्रमाण पत्र के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। शिकायतकर्ता विनीता यादव ने इस संबंध में मंडलायुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया और मांग की कि मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुए मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मुख्य विकास अधिकारी गोंडा को स्वयं जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। शिकायत में कहा गया है कि अर्चना वर्मा, निवासी सालपुर सेमरा ने चयन प्रक्रिया में त्रुटिपूर्ण आय प्रमाण पत्र का उपयोग किया। इसके आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर उनका चयन किया गया, जबकि शासनादेश के मुताबिक दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त की जानी चाहिए और मेरिट के आधार पर पात्र अभ्यर्थी को अवसर मिलना चाहिए। शिकायतकर्ता विनीता यादव ने पहले 18 मई 2025 को भी लिखित शिकायत की थी,लेकिन पर्याप्त समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने दोबारा मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत की। अब पूरे मामले की जांच सीडीओ गोंडा द्वारा की जाएगी।