Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय अभिभावक गोष्ठी का किया गया आयोजन

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

रेहरा बाजार बलरामपुर।हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार बलरामपुर में दिनांक 31 जुलाई 2025 को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे। अभिभावक मीटिंग का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास व शैक्षणिक और विकासात्मक विकास को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल सके। डॉ रजत वर्मा प्रबंधक हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार ने कहा कि ऐसे मीटिंग करने से अध्यापक,छात्रों एवं अभिभावक के बीच में अच्छे मधुर संबंध स्थापित होते है और एक दूसरे के बीच के दूरी को कम किया जाता हैऔर छात्र छात्राओं के गुण का आंकलन भी किया जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला ,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, दीपक सिंह,अक्षय वर्मा, गुरु सेवक यादव , रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती,दीपक सिंह , शांती,दिव्यांशी सिंह, सौम्या सिंह,हरी राम वर्मा , अनीता देवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.