पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक कुलदीप नरायन सिंह को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 01.08.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपदीय पुलिस कर्मियों में अनुशासन बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक कुलदीप नरायन सिंह के थाना पचपेड़वा में नियुक्ति के दौरान ड्यूटी के प्रति शिथिलता बरतने, पुलिस विभाग जैसे अनुशासित बल में रहते हुए विभाग की छवि धूमिल करने तथा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने की प्रारम्भिक जांच में दोषी पाए जाने पर उप निरीक्षक कुलदीप नरायन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।