Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

किसानों को परेशान देखकर पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू ने जिले में खाद की किल्लत को लेकर उठाई आवाज

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू ने जिला प्रशासन के खिलाफ पत्र लिख कर बताया कि,उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में खाद कोई कमी नहीं है, किसनों को खाद बराबर मिल रहा है, बलरामपुर जनपद में खाद की सबसे ज्यादा समस्या बनी हुई है, जिला प्रशासन सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहें है।जिलाधिकारी द्वारा पर्याप्त एलाण्टमेंट ना करना जब समितियों पर 400-500 से अधिक लाइन लगाकर लोग सुबह खड़े हो जाते है, समितियों पर मात्र 200 बोरा ही खाद रहता है, इसलिए सबको खाद नही मिल पा रहा है, समितियों पर 100-200 बोरा का एलाण्टमेंट करने का क्या मतलब है, गैसड़ी विधानसभा क्षत्र में उर्वरक आवंटन 01 अगस्त तक जितना कई वर्षों में हुआ था इस बार उससे ज्यादा हो चुका है, जिला प्रशासन के नाक के नीचे यूरिया खाद की तस्करी बार्डर क्षेत्र में फलने-फूलने व विपक्ष के नेताओं से साठ-गाठ करके सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश फल-फूल रही है, अभी विशुनपुर विश्राम सहकारी समिति पर सचिव के मिली भगत से यूरिया खाद सपा के तथा कथित नेताओं द्वारा बैठकर गलत तरीके से वितरित करवाना ताकि नेपाल में अच्छे दामों पर खाद बेच सके, जबकि जिन लोगो को खाद मिला है उनके 2-6 बीघे तक मात्र खेत है उनको 25-25 बोरी खाद मिली, और हमारे जनजाति थारु समुदाय के लोग खाली हाथ लौट गये यह सभी जानकारी जिला प्रशासन को पता है, किन्तु खाऊ-कमाऊ नीति फली भूत हो रही है, प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए जिला प्रशासनएवं सपा के नेताओं द्वारा बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.