Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सपाईयों ने समाधान दिवस में एसडीएम उतरौला को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला,बलरामपुर।आज दिनांक 02/08/2025 को समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव सहित तमाम नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर तहसील सभागार उतरौला समाधान दिवस पर एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने 1- राजकीय इंटर कालेज उतरौला में बन रहे सेल्फी प्वाइंट बनाये जाने को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है और अपने आप को आहत महसूस कर रहे है उसे तत्काल प्रभाव से बच्चों के भविष्य को देखते हुए सेल्फी प्वाइंट को रोका जाये।2 बन रहे सेल्फी प्वाइंट की जगह बच्चों के साइकिल खड़ी करने के लिए वहाँ पर साइ‌किल स्टेंड बनवाया जायें।3 ग्राम सभा इटईरामपुर में चल रहे राजकीय विद्यालय के बच्चों और अनके अभिभावाकों से प्रधानाचार्य द्वारा जबरन पैसा उगाही किया जाता है उसे तत्काल रूप से हटवाया जाये और चल रहे पैसा उगाही को रोका जावें।4. राजकीय विद्यालय में लगभग एक हजार बच्चों का एडमिशन है और पढ़ाने वाले शिक्षक मात्र सात है बच्चों के भविष्य को देखते हुए वहाँ पर शिक्षक की व्यवस्था की जावें।5 जनपद के तहसील उतरौला में यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोका जायें।6- सहकारिता समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध कराई जावे वही यूरिया खाद की बढती किल्लत को देखते हुए बाजार के बीज की दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध कराई जायें।
7.- ग्राम सभा चीती से गुमशुदा हुई लडकी रेखा देवी पुत्री कल्लन (होमगार्ड) जिसे गुमशुदा हुए चार दिन हो चुके है परिवार काफी परेशान है उसे खोजने में पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जावें।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एजाज मलिक सभासद, बीरे बीरे सभासद, पूर्व सभासद शमीम, सभासद राजा अंसारी, प्रदेश सचिव सत्रोहन प्रसाद वर्मा, एडवोकेट नसीम खान , सलाहुद्दीन रानी, असर अली एडवोकेट मोहम्मद इदरीसी, विधानसभा सचिव छब्बू साह, निहाल खा, मोहम्मद इजहार खान, अकरम खान, नसीम अंसारी, विनोद गुप्ता, मो शोएब , मोहम्मद वकार, जोनल प्रभारी सलीम चौधरी समेत काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.