Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पृथ्वीनाथ दर्शन करने जाते समय अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन नहर में गिरी,कई लोगों की मौत

1 min read

रिपोर्ट  – ब्यूरो चीफ गोण्डा

मौके पर एसपी और एडीएम पहुंचकर घटना का लिया जायजा

गोण्डा । गोण्डा जनपद में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्रवासियों सहित आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के नौ सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हो गई।मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ बोलेरो वाहन से पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे,तभी पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के निकट उनकी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।स्थानीय चर्चा के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।पुलिस के अनुसार, बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने नहर से 11 शव बरामद किए।मृतकों में प्रह्लाद गुप्ता के परिवार के सदस्यों और उनके दोस्तों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।थानाध्यक्ष इटियाथोक ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की बात सामने आ रही है,लेकिन हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।मौके पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौजूद हैं और प्रशासनिक टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।हादसे के मृतकों की सूची प्रशासनिक पुष्टि के अनुसार रामबेटी (60 वर्ष), सरोजा देवी (58 वर्ष), राजू (30 वर्ष), नरेंद्र (32 वर्ष), पंकज (28 वर्ष), आरती (25 वर्ष), गुड़िया (22 वर्ष), आरव (5 वर्ष), कविता (18 वर्ष), रिंकू (35 वर्ष), नेहा (12 वर्ष) है। हादसे के बाद रेहरा गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई,जिससे राहत कार्य में कुछ समय के लिए बाधा भी उत्पन्न हुई।जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया है।इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की सावधानी की आवश्यकता पर सवाल खड़े किए हैं।पुलिस अधीक्षक गोन्डा विनीत जायसवाल ने बताया की चार लोगों को घायलवस्था में सीएचसी इटियाथोक इलाज हेतु भेजा गया है।वहीं मृतकों की संख्या 11 है शवो का विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।स्थिति सामान्य है पुलिस बल तैनात हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.