गौर रमवापुर में स्वच्छता अभियान ढकोसला, गांव गंदगी से कराह रहा *कागजों पर चल रही सफाई, कूड़ा गाड़ी प्रधान के घर
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
कागजों पर चल रही सफाई, कूड़ा गाड़ी प्रधान के घर खड़ी
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)। एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव स्वच्छता सर्वेक्षण करवा रही है, वहीं दूसरी ओर ग्राम सभा गौर रमवापुर के हालात सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं। गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है, नालियां कचरे से पटी पड़ी हैं और कई जगहों पर तो नालियां बनी ही नहीं हैं। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामवासी इमरान खान एडवोकेट ने बताया कि सरकार द्वारा कूड़ा संग्रहण के लिए भेजी गई गाड़ी केवल प्रधान के घर पर खड़ी रहती है, आज तक किसी के घर से कचरा नहीं उठाया गया। जबकि कागजों में यह गाड़ी नियमित रूप से सफाई कार्य में लगी बताई जाती है। उन्होंने बताया कि गांव में बना कूड़ा घर भी अबतक सिर्फ दिखावे के लिए है, न उसमें कभी कूड़ा डाला गया और न ही उसका कोई उपयोग हो रहा है।आरोप है कि अब तक ग्राम सभा में जितने भी प्रधान और हुए, उन्होंने कभी भी डस्टबिन जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। न तो किसी घर को डस्टबिन मिला, न ही स्वच्छता को लेकर कोई जागरूकता अभियान चलाया गया।अब ऐसे में जब सरकार गांवों से फीडबैक लेने की बात कर रही है, तो गौर रमवापुर के लोग आखिर क्या प्रतिक्रिया देंगे? जहां मूलभूत स्वच्छता सुविधाएं ही नदारद हैं, वहां स्वच्छता सर्वे केवल कागजों की खानापूर्ति बनकर रह गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।