Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मुख्यमंत्री से मिलीं जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

1 min read

संवाददाता – ब्यूरो आचार्य स्कन्द दास अयोध्या धाम

अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत के चार वर्ष पूर्ण होने पर अब तक कराए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा की। सीएम योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान धार्मिक महत्व के उन स्थलों और कुंडों की चर्चा की गई, जहां अब तक पर्यटकीय सुविधाएं विकसित नहीं हो पाई हैं।
रोली सिंह ने बताया कि ऐसे स्थलों को सूचीबद्ध कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विकास कार्य कराने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। चर्चा कर उक्त स्थलों पर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं को और गति देने पर भी चर्चा हुई। खास तौर पर ब्लॉक मुख्यालयों को टू-लेन सड़कों से जोड़ने के निर्देशों के संदर्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष ने अद्यतन स्थिति साझा की। साथ ही, उन्होंने ग्रामीण अंचलों में सोलर लाइटें लगाए जाने की मांग भी रखी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को सुनियोजित ढंग से क्रियान्वित करने के विषय में मार्गदर्शन किया, जिससे प्रत्येक योजना लक्षित उद्देश्य की पूर्ति करते हुए जनकल्याण की दिशा में सार्थक परिणाम दे सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया, मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जिस प्रकार शहरी क्षेत्रों में सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं, उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों को भी रोशन किया जाए। इससे गांवों की सुरक्षा और सुविधा दोनों में सुधार आएगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.