Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर का 24वा स्थापना दिवस एवं पदभार ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर। रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर का 24वें स्थापना दिवस पर पदभार ग्रहण समारोह अग्रवाल भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डॉ. वी.एन. सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव और सहायक गवर्नर पीएचएफ रोटेरियन डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे। समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष रो. डॉ. सौरभ सिंह और नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव के बीच कालर का आदान-प्रदान हुआ। साथ ही निवर्तमान सचिव रोटेरियन भूपेन्द्र सिंह और नवनियुक्त सचिव रोटेरियन डॉ. सतीश सिंह ने भी पदभार का हस्तांतरण किया।कार्यक्रम में चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें विख्यात हृदय शल्य चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सुयश कुमार और लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मोहम्मद खालिद शामिल थे। इस अवसर पर संजय रस्तोगी, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, ब्रिजेश मणी त्रिपाठी, आस्था पहवा और जसप्रीत सिंह को रोटरी पिन, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा नृत्य और गायन प्रस्तुतियां भी दी गईं। विशिष्ट अतिथि डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने युवाओं में बढ़ते हृदयाघात से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने रोटरी के कार्यों की जानकारी देते हुए सभी को रोटरी फाउंडेशन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ. वी.एन. सिंह ने माता-पिता को बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आसपास की सामाजिक समस्याओं को सब मिलकर दूर करने का प्रयास करें। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सौरभ सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि क्लब को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3120 द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 23 अवार्ड प्राप्त हुए हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में रो. शरद अग्रवाल, रो. अनूप अग्रवाल, रो. मिहिर मेहरोत्रा, रो.अमित अग्रवाल, रो. रविंद्र जायसवाल, रो. फिरोज खान, रो. डॉ अफजाल अहमद, रो. डॉ जुबेर अहमद, रो. डॉ अब्दुल कयूम, रो. डॉ आतिफ रहमान, रो. डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, रो. सुभाष मिश्रा, रो. सहजप्रीत सिंह रो. रीत कौर, रो. अनीता श्रीवास्तव, रो. मनीला पहवा रो. मीतकौर आदि सभी रोटेरियन सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। रोटरी क्लब बलरामपुर, रोटरी क्लब गोंडा, रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन, रोटरी क्लब बहराइच, लायंस क्लब के लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.