स्वतंत्रता दिवस को परंपरागत एवं भव्य रूप से मनाए जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान में जनसहभागिता से भव्यरूप से आयोजित करे सभी कार्यक्रम
राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े – डीएम
बलरामपुर।परंपरागत एवं भव्य रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक में डीएम द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की रुपरेखा तय करते हुए सभी गतिविधियों को भव्य रूप से आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने बताया कि “हमारा संविधान , हमारा स्वाभिमान” थीम पर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओतप्रीत सभी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत के 8 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर जनपद में वृहद कार्यक्रम का आयोजन होगा।काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जनसहभागिता से कलेक्ट्रेट से वीर विनय चौराहे तक रैली निकाली जाएगी।डीएम ने कहा कि सभी विभाग सभी गतिविधियों को भव्यरूप से आयोजित करें।उन्होंने अपील किया कि जनपद के सभी लोग राष्ट्रध्वज तिरंगा के साथ सेल्फी लेते हुए अपलोड कर हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।