एसडीएम उतरौला ने तटवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षक कर कर्मचारियों को दिया दिशा निर्देश
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला।राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती ग्रामों में सड़कों पर पानी आ गया है।एसडीएम उतरौला अभय सिंह ने तटवर्ती ग्रामों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से तहसील के करीब आधा दर्जन गांवों में रास्ते पर पानी बह रहा है, मटयारिया कर्मा,लाल नगर,विरदा बनिया भारी,मिलौली बाघाजोत,,रुस्तम नगर में गांव के आने जाने वाले रास्तों पर पानी बह रहा है।नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह ने लालनगर,विरदा बनिया भारी व अन्य तटवर्ती ग्रामों का निरीक्षण किया और लेखपाल को आवश्यक निर्देश दिया गया।लालानगर में राप्ती नदी के मुहाने पर बसे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया गया।ग्रामीण राजा,शादाब,अफजल आदि ने बताया कि नदी का जलस्तर स्थिर है नदी का पानी कम होते ही कटान शुरू हो जाएगी हर बार गांव को बचाने के लिए बम्बू कैरेट बनाया तो जाता है लेकिन कटान वाले स्थानों पर नहीं लगाया जाता है।