सादुल्लानगर में रंग-बिरंगी राखियों संग रक्षाबंधन का उल्लास
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
सादुल्लानगर ,बलरामपुर।श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन आज, 9 अगस्त को पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी, वहीं भाई जीवनभर बहनों की रक्षा करने का वचन देंगे।सादुल्लानगर में रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियों की मनमोहक सजावट लोगों को आकर्षित कर रही है। बच्चों से लेकर युवतियों और महिलाओं तक में राखी खरीदने का उत्साह साफ झलक रहा है। मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गई है, जहां लोग अपने प्रियजनों के लिए तरह-तरह की मिठाइयां खरीद रहे हैं।
इस बार का रक्षाबंधन विशेष संयोग में मनाया जा रहा है, क्योंकि पूर्णिमा तिथि पूरे दिन और रात तक रहेगी। पंडितों के अनुसार, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 10:45 बजे से शाम 7:15 बजे तक रहेगा। इस दौरान राखी बांधना अत्यंत शुभ माना गया है।ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगरों तक रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर भाइयों के लिए तिलक, मिठाई और राखी की थाल सजा रही हैं। घर-घर में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिठास और खुशियों का माहौल है।