पुलिस टीम ने चुराए गए वाहन के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
पचपेड़वा, बलरामपुर।वादी प्रार्थी नसरुल्लाह पुत्र स्व0 एहसानुल्लाह निवासी राम लीला मैदान पुरानी बाजार कस्बा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर द्वारा थाना पचपेड़वा में तहरीर दी गयी कि मेरी मोटरसाइकिल एचएफ डिल्कस रजि0 नं0 UP 55 R 3854 ( रंग लाल व काला) घर के सामने खड़ी थी कि आज दिनाँक 7/8/2025 को समय करीब शाम 5 बजे किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0159/2025 धारा- 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा चोरी का घटना के अनावरण हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी थाना पचपेड़वा ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व मे आज दिनांक- 08.08.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0159/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस की विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त राहुल वर्मा पुत्र बजरंगी वर्मा निवासी वार्ड नं0 09 सेमरहना नगर पालिका महाराजगंज थाना बढ़नी जिला कपिलवस्तु राष्ट् नेपाल को विशुनपुर टनटनवा से हर्रैया चन्द्रसी जाने वाली पक्की सड़क पर ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP 55R 3854 HF DELUXE बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मुझे पैसो की जरुरत थी इसलिये मै नेपाल राष्ट्र से कस्बा पचपेडवा आया एक घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी थी मास्टर चाभी लगाकर चालू कर लिया और चोरी करके भागकर विशुनपुर टनटनवा से हर्रैया चन्द्रसी जाने वाली पक्की सड़क पर बने ओवरब्रिज के नीचे छिप गया था और सुबह का इन्तजार करता रहा मौका पाकर सूनसान रास्ते से नेपाल राष्ट्र लेजाकर मोटरसाइकल बेचना चाहता था।