Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एक बोरी खाद के लिए दर दर भटक रहे हैं अन्नदाता,सुबह से दोपहर तक पानी मे भीजते खडे रहे महिला-पुरुष किसान नही मिली खाद 

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

शान्तिपूर्ण माहौल मे खाद वितरण को लेकर सुरक्षा मे तीन उपनिरीक्षक सहित महिला कॉन्स्टेबल सहित आठ पुलिस कर्मियो की लगाई गयी थी ड्यूटी

अधिक भीड़ सुन सचिव का बिगड़ा रक्तचाप,इलाज के लिए स्वामी नारायण छपिया अस्पताल मे कराया गया भर्ती

एसडीएम ने खाद वितरण न कराये जाने पर एडीओ कॉपरेटिव से की पूछताछ

600 बोरी खाद उपलब्ध दो दिन बाद वितरण कराया जायेगा: राम संजीवन पाण्डेय

गोण्डा। जनपद सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से यूरिया खाद की किल्लत की खबरें आ रही हैं। इसी कड़ी में जनपद गोण्डा में बुआई के मध्य सीजन में यूरिया की भारी कमी की ख़बरें आ रहीं हैं। सरकारी आंकड़े कुछ भी कहें परन्तु निचले स्तर पर आम किसान एक अदद बोरी यूरिया के लिए भटकता घूम रहा है। जहां भी यूरिया उपलब्धता की खबरें आती हैं,आम किसान भारी संख्या में जुट जाते हैं परिणाम स्वरूप स्थिति बेकाबू हो जाती है। इसी क्रम में विकास खंड छपिया के साधन सहकारी समिति लिमिटेड तिरुखा बुजुर्ग के निगरानी में करीब 600 बोरा यूरिया खाद विगत 05 जुलाई से मंदिर छपिया के पास स्थित निजी मकान में रखा हुआ है, जिसको शुक्रवार 08 अगस्त 2025 को वितरित होने की पूर्व सूचना चस्पा की गई थी। यहां बताते चलें कि साधन सहकारी समिति तिरुखा बुजुर्ग का समिति भवन व गोदाम ग्राम पंचायत छपिया में निर्मित था जो कि विगत एक दशक से अधिक समय से ध्वस्त व बदहाल पड़ा है। इस समिति का संचालन पिछले एक दशक से गांव छपिया के ही अलग अलग निजी दुकान  से होता रहा है। इस बार की यूरिया खेप की आवक का भंडारण वर्तमान प्रधान छपिया जक्शन तिवारी के निजी मकान स्वामीनारायण छपिया मन्दिर के मुख्य गेट के सामने किया गया है। इस खेप के वितरण के बारे में तीन दिन पहले ही नोटिस लगाकर सूचना प्रचारित की गई थी,परिणाम स्वरूप शुक्रवार सुबह तड़के से ही बड़ी संख्या में किसान वहां बरसते पानी मे उपस्थित होने लगे। किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए घंटों तक भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया,परन्तु दोपहर लगभग 12 बजे तक सचिव सहित जिम्मेदार विभाग का कोई भी कर्मचारी खाद वितरण के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इस बीच बार -बार प्रयास करने के बाद भी अध्यक्ष मस्तराम वर्मा अथवा सचिव विजेंद्र शर्मा से किसी भी माध्यम से सम्पर्क नहीं हो सका, सुबह से ही दोनों के नंबर स्विच ऑफ जा रहे हैं, स्थिति को बिगड़ते देखकर पुलिस प्रशासन ने जिम्मेदार लोगों से संपर्क साधते हुए उपस्थित जन समूह को आज खाद वितरण निरस्त होने की यह कहते हुए सूचना दी गयी की सम्बन्धित सचिव बिजेंद्र शर्मा का रक्तचाप ब्लेट प्रेशर बढे होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया मे इलाज चल रहा है। जिसके बाद किसान निराश होकर अपने अपने घर लौट गए।
इस घटना क्रम से प्रशासन व सरकार के प्रति किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है क्योंकि अलख सुबह से दोपहर तक कई बार तेज बारिश के बावजूद भी किसान महज़ एक बोरी खाद की उम्मीद लगाए डटे रहे जिनमें एक तिहाई संख्या में महिलाएं थी उसके बाद बिना खाद बैरंग वापस लौटना पड़ा है।

बाक्स

किसानो की भारी भीड़ सुन सचिव का बढा रक्तचाप, कराया गया भर्ती,डॉक्टर ने दी आराम की सलाह

शुक्रवार को साधन सहकारी समिति लिमिटेड तिरूखा बुजुर्ग पर सचिव द्वारा खाद वितरण की सूचना दी गयी थी। खाद वितरण की सूचना पर बरसते पानी मे महिलाओ पुरूष सहित हजारों की संख्या मे लोग जुट गये। सचिव बिजेंद्र शर्मा को पता लग गया की भारी भीड़ समिति पर इकट्ठा है। इतना सुनते ही सचिव का रक्तचाप बढ़ गया। उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया मे भर्ती होना पड़ा है। सीएससी के डाक्टर संजय ने बताया है सचिव का रक्तचाप बढ़ा था। प्राथमिक इलाज के बाद आराम करने सलाह देते हुए घर भेज दिया गया है।

बाक्स

दो दिन बाद होगा खाद का वितरण:राम सजीवन पाण्डेय

खाद न वितरण होने पर सचिव बिजेंद्र शर्मा से एडीओ कॉपरेटिव छपिया राम संजीवन पाण्डेय ने बात की तो उन्होने रक्तचाप बढने की बात बताई तो वे सचिव को देखने अस्पताल पहुंच गये। इस बीच अपर जिला सहकारी अधिकारी मनकापुर कृष्णकांत राय सहित कई समितियो के सचिव अस्पताल पहुंचकर बीमार सचिव का हाल जाना है। वहां मौजूद किसानो को एडीओ कॉपरेटिव ने बताया है दो दिन बाद खाद का वितरण किया जायेगा। यह भी बताया है 600 बोरी खाद उपलब्ध है।

बाक्स

खाद वितरण न कराये जाने पर एसडीएम ने एडीओ कॉपरेटिव से की पूंछ-तांछ दिये निर्देश

एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने बताया है की खाद न वितरण कराये जाने की सूचना प्राप्त होने पर एडीओ कॉपरेटिव से पूछ-ताछ की गयी है। खाद शान्तिपूर्ण वितरण कराये जाने को लेकर छपिया थाने से सुरक्षा को लेकर उपनिरीक्षक सिकंदर राय, चुन्नू अहमद, शैलेश सिंह  तीन कॉन्स्टेबल व दो महिला कॉन्स्टेबल सहित आठ पुलिस कर्मियों को लगाया गया था।लेकिन सचिव की तबीयत बिगड़ने पर वितरण नही हो सका है वितरण कराये जाने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.